सांसद बहराइच व डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर 125 सदस्यीय दल को किया रवाना
बहराइच 19 अगस्त। टोक्यो आलम्पिक में शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाने वाले पदक विजेता खिलाडियों के सम्मान हेतु भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने हेतु जिले से जाने वाले खिलाड़ियों के दल को इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच से सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के साथ संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रध्वज के साथ राष्ट्रगान के गायन से हुआ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ए.आर.एम. मोहम्मद इरफान, क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अभिषेक कुमार, उप क्रीडाधिकारी अनुपमा धानुक, जिला खेल संघ के सचिव सहित अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद अक्षयवर लाल गोंड, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस. ने कहा कि लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रतिभाग करना जिले के खिलाड़ियों एवं युवक मंगल के लिए सौभाग्य की बात है। देश का मान बढ़ाने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों को अपने सामने पाकर आपमें भी देश के लिए पदक जीतने का जज़्बा पैदा होगा जो, आपको हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
वक्ताओं ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, युवाओं में ऊर्जा का संचार करने हेतु खेल बहुत शसक्त माध्यम हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देशन में खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का परिणाम है भारत के खिलाड़ियों टोक्यो ओलम्पिक में देश का मान बढ़ाया है। सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु लखनऊ जाने वाले युवाओं का आहवान किया कि पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों से प्रेरित होकर भविष्य में खुद भी देश व प्रदेश का नाम रौशन करने हेतु कड़ा परिश्रम करें। कार्यक्रम के अन्त में क्रीडाधिकारी नीरज मिश्र द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि इकाना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जनपद से 75 खिलाड़ी जिनमें 50 पुरूष व 25 महिलाएं तथा 50 युवक/महिला मंगलदल 25 पुरूष व 25 महिला सदस्यों कुल 125 लोगों का दल को मुख्य अतिथि सांसद बहराइच व डीएम द्वारा रवाना किया गया। समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी 125 खिलाड़ियों/प्रतिभागियों को उ.प्र. शासन की ओर ट्रैकसूट भी दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






