बहराइच 07 सितम्बर। अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी पूजा का धार्मिक आयोजन 10 सितम्बर 2021 से प्रारम्भ हो रहा है। विगत वर्ष 2020 की भांति वर्तमान वर्ष में भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए धार्मिक आयोजन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये है।
गणेश चतुर्थी पूजा के धार्मिक आयोजन के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत 09 सितम्बर 2021 को सायं 05 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






