बहराइच 07 सितम्बर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के संभाजन, मतदाता पुनरीक्षण, मतदाता जागरूकता, रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरण इत्यादि के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मतदेय स्थलों के संभाजन की अन्तिम रूप की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाय। रंगीन मतदाता फोटो पहचान का स्पीडपोस्ट से वितरण की कार्यवाही भारत निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित कराया जाय। मतदाता नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग की अर्ह महिलाओं का नाम मतदाता सूची में नाम शामिल न करने वाले बूथों पर तत्काल ऐसे लोगों का नाम शामिल करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाय। उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करायें ताकि मतदान के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि कोविड टीकाकरण का भी नीचे स्तर से समीक्षा करते रहे ताकि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराया सके। साथ ही गो शालाओं का नियमित निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, महसी एस.एन. त्रिपाठी, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एसओसी पारसनाथ वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






