दिंनाक 13/09/2021 शाम 5 35 पर इंडो नेपाल बॉर्डर चौराहे पर ट्रैफिक का असर
बे खबर है रूपईडीहा प्रशासनिक पुलिस
आए दिन रूपईडीहा जहां हर रोज़ कोई न कोई घटना एकत्रित होती रहती है
वही दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन कि लापरवाही भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है
मैन चौराहे पर खराब ट्रक जिसने खराब कि इंडो नेपाल बॉर्डर मार्ग एन एच 27 कि यातायात अर्थ व्यवस्था जिसको लेकर एक बड़ा सवाल घंटो लाइन में रिक्सा गाड़ी ट्रक की भरमार वाले वेस्त संसाधन कि उड़ रही है धज्जियां न कोई पुलिस बल सुरक्षा हेतु न कोई यातायात नियम
ट्रॉफिक चेक पोस्ट बे हाल होती जा रही है हद से ज़्यादा बढ़ती आवाजाही
जिस पर कोई असर नहीं कोई पुलिस नहीं
नेपाल से ई एमरजंसी एंबुलेंस सेवा आयोग कि तरफ से नाराजगी जताते हुए रूपईडीहा कि ट्रैफिक व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
एस पी सुजाता सिंह के निर्देश हेतु बहराईच व अन्य सभी जिलों में पैदल गस्त का अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर निगरानी के आदेश हेतु आम नागरिकों को स्टेशन व भीड़ भाड़ वाली जगह पर पुलिस छान बीन करती नज़र आती है।
अगर बात करे रूपईडीहा कस्बे कि तो यहां पिछले 8 दिनो से कोई बजार का गस्त नहीं न ही कोई चौक चौराहे पर पुलिस प्रशासन कि तैनाती देखी गई है
आगर दिखती है तो बस जाम और भीड़ जिससे इंडो नेपाल बॉर्डर कि सुरक्षा व्वस्था को लेकर एक चिंतित विषय है ।
1 सैकड़ों गाड़ी हर घंटे आती जाती है
2 कई बार फस जाती है एमरजंसी एंबुलेंस
3 उच्च अधिकारियों कि गाड़ी भी जाम में फसी रहती है
4 एस एस बी शस्त्र सीमा बल के जवानों को भी इससे सामना करना पड़ता है
5 सरकारी रोडवेज बसों का भी निकलना मुश्किल होता है
6 बिना ट्रॉफिक नियम के यातायात व्यवस्था बदहाल है
7 बाहरी जिला व राज्य से आने वाले ट्रेको को 3 से 4 घंटा का लगता है समय
ऐसी कई अन्य समस्या है जिसे प्रशासन द्वारा नज़र अंदाज क्या जा रहा है
इंडो नेपाल बॉर्डर कवरेज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






