बहराइच 17 सितम्बर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच द्वारा 23 सितम्बर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी ही आनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है। आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियां आवेदित/प्रतिभागी बेरोजगार अभ्यर्थियों से उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर साक्षात्कार करेंगी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला आनलाइन आयोजित हो रहा है इसलिए किसी भी दशा में बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्यकता नही है।
श्री कुमार ने बताया कि आनलाइन रोजगार मेले में कुल 07 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। एलआईसी एजेन्ट रिक्रूटमेंट एजेन्सी पद हेते हाईस्कूल उत्तीर्ण, स्मार्ट टच, इन्फ्रास्टक्चर्स प्रा.लि हेल्पर, इन्चार्ज कम्प्यूटर आपरेटर प्रोजेक्ट मैनेजर पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण, अन्नु इण्टर प्राइजेज, बहराइच द्वारा आर.ओ. प्यूरीफायर सेल्स मैन पद हेतु हाईस्कूल/इण्टर उत्तीर्ण, स्टार्स रैन्बो लाइफ द्वारा सेल्स आफिसर्स/सर्वे इक्जीक्यूटीव पद हेतु हाई स्कूल/इण्टर उत्तीर्ण, मेक आर्गेनिक इण्डिया द्वारा ब्लाक आफिसर/कृषि अधिकारी पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण, मगधा एग्रोटेक प्रा.लि. द्वारा फील्ड इक्जीक्यूटिव, क्लस्टर सेल्स ट्रेनर, कम्प्यूटर आपरेटर, एग्रीकल्चर आफीसर्स एवं टैली कालर पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण व स्कार्पिक्स इण्डिया कम्पनी द्वारा बिजनेस सपोर्ट इक्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर आपरेटर, वेब डेबलपर साफ्टवेयर डेवलपर पद हेतु इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मोबाइल पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेगी।
उन्होंने बताया कि सेवायोजन कार्यालय बहराइच में सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को मेले में भाग लेने के लिए 22 सितम्बर 2021 तक आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। बिना आनलाइन आवेदन के कोई भी अभ्यर्थी प्रतिभाग नहीं कर सकेगा और न ही कम्पनियों द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों का मोबाइल पर साक्षात्कार लिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






