बहराइच 21 सितम्बर। आगामी समय में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का भी निर्वाचन सम्पन्न कराया जाने के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के डबल डोज वैक्सीनेशन पर बल दिया गया है। आयोग द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 एवं विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के डबल डोज वैक्सीनेशन पूर्ण कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जिले के विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने अधीनस्थ कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों का डबल डोज वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कंराया जाना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






