वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी चरम पर है। नेपाल से चरस व अन्य विभिन्न प्रकार के विदेशी सामान तथा भारतीय क्षेत्र से स्मैक आदि नशीली पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में थाना रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की मध्य रात थाने पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह,हेड कांस्टेबल वकील सिंह,कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार गुप्ता व एसएसबी टीम के एएसआई विनोद सिंह,मुख्य आरक्षी दीवान सिंह,आरक्षी गंगाराम पासवान के द्वारा क्षेत्र की देखभाल,तलाश संदिध व्यक्ति वस्तु,रोकथाम तस्करी व रात्रि गस्त के दौरान नेपाल सीमा मार्ग से गस्त से आ रहे थे कि सीमा स्तम्भ संख्या 653 से करीब 50 मीटर के पास अभियुक्तगण संगम पुत्र शंकर सोनार व रिजवान पुत्र झूडू निवासीगण इन्दरगांव थाना जिला पुलिस कार्यालय जिला बांके राष्ट्र नेपाल को 3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके संबंध में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






