रुपईडीहा बहराइच। नेपालगंज जिला बांके पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर पहाड़ों में बहुत मुश्किल मिलने वाले जानवर लाल पांडा की दो खाल व दो किलो चरस सहित छह नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। नेपालगंज जिला बांके पुलिस कार्यालय के एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार नेपालगंज नर्सिंग होम के सामने एक होटल से दो लाल पांडा खाल समेत चार नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। खाल के साथ पकड़े गए लोगों की पहचान शुकराम विक, विकेश बोहरा, रामकृष्ण शाही व हर्कबहादुर बीके निवासी जिला डोल्पा के रूप में हुई है। इन लोगों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस कार्यालय बांके के सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार की सुबह नेपालगंज मेडिकल कॉलेज के पश्चिम में एक होटल से यह गिरफ्तारी की है। इसी तरह नेपालगंज पुलिस ने पुष्पलाल चौक के एक होटल से दो किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चरस तस्करों की पहचान प्रवीण शाही निवासी जिला कालीकोट व राज कार्की निवासी नेपालगंज के रूप में हुई है। दो किलो चरस के साथ पकड़े गये इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के जिला पुलिस कार्यालय नेपालगंज में रखा गया है। जहां इन लोगों से पूछताछ की जा रही है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






