रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों का कारोबार दिन प्रतिदिन दिन परवान चढ़ता जा रहा है। अभी कुछ वर्ष पूर्व जिन लोगों को खाने के लिए लाले पड़े हुए थे वह लोग रुपईडीहा कस्बे में अब स्मैक का थोक का कारोबार कर रहे हैं। ऐसे लोगों लग्जरी गाड़ी से घूम रहे हैं। इन लोगों ने कस्बे में कई स्थानों पर आलीशान मकान भी बनवा लिया है।यह सब स्मैक बेचने का ही कमाल है। भारत नेपाल सीमा पर दोनों ओर स्मैक के कैरियर्स ही पकड़े जा रहे हैं। स्मैक के थोक कारोबार करने वाले तस्करों तक सुरक्षा एजेंसियां के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं। इसी लिए यह कारोबार बंद नहीं हो पा रहा है। इसी क्रम में रुपईडीहा पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के जवानों की संयुक्त टीम ने रात में गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को 145 ग्राम स्मैक के साथ भारत नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया। यह स्मैक रुपईडीहा से यह तस्कर नेपालगंज जा रहा था । पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक अपराध ब्रम्हा गोंड ने बताया कि मेरे नेतृत्व में वृहस्पतिवार की रात पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम भारत नेपाल बार्डर सीमा स्तम्भ संख्या 651/4 के पास गश्त कर रहे थे तभी जमुनहा होते हुए घसियारन मोहल्ला से एक संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जिसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 145 स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 70 लाख आंकी गई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान जुनैद उर्फ मंजन पुत्र गुंजन निवासी घसियारन मोहल्ला थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। इस संबंध पुलिस ने थाना पर मु0अ0स0 487/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी, हे0का0 राजेन्द्र मोदनवाल, का0 सूर्यकांत पाण्डेय, का0 राहुल सिंह तथा एसएसबी के
निरीक्षक धांग कुमांग बाइते,
एएसआई अरुण कुमार,
हे0का0 सुभाष कुमार,
का0 राजकुमार भारतीय,
का0 संतोष सरोज आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






