बहराइच 04 जनवरी। कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ.प्र. लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 खण्ड स्नातक एवं 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। विधान परिषद के गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है। जिस कारण होने वाली रिक्ति को भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि विधान परिषद के गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु निर्वाचन की अधिसूचना 05 जनवरी 2023 को जारी होगी तथा नाम-निर्देशन हेतु अन्तिम तिथि 12 जनवरी 2023 है। जबकि नाम-निर्देशनों की जांच का कार्य 13 जनवरी 2023, नाम वापसी के लिए अन्तिम तिथि 16 जनवरी 2023 निर्धारित की गयी है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान 30 जनवरी 2023 को प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक तथा मतगणना का कार्य 02 फरवरी 2023 को होगा। निर्वाचन प्रक्रिया 04 फरवरी 2023 तक पूर्ण कर ली जायेगी।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन अन्तर्गत जनपद के मतदान केन्द्रों पर कुल 7912 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केन्द्र क्षेत्र पंचायत भवन मिहींपुरवा के सभागार में 1133, नवाबगंज में 302, शिवपुर में 590, रिसिया में 547, फखरपुर में 263, जरवल में 231, पयागपुर में 823, क्षेत्र पंचायत भवन विशेश्वरगंज के सभागार में 349, नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार 998, तहसील कार्यालय भवन नानपारा में 584, तहसील भवन महसी में 770, तहसील सदर बहराइच के सभागार में 685 तथा तहसील कैसरगंज के सभागार में 637 मतदाता वोट डाल सकेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा अजित परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर पूजा यादव, अधिशाषी अधि. नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, शिखा श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी के श्रवण कुमार शुक्ला, समाजवादी पार्टी के जफरउल्लाह खा बंटी, बहुजन समाज पार्टी के सुखराम प्रजापति, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्स) सै. महमूद अली कादरी, राष्ट्रवादी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी राजेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय लोकदल डॉ अजीम उल्लाह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






