बहराइच 04 मार्च। होली त्यौहार के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने होली समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, होली समिति के पदाधिकारियों दीपक सोनी ‘‘दाऊजी,’’ राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. आनन्द गोंड, अखण्ड प्रताप सिंह, सुदामा प्रसाद मिश्रा, विनय शर्मा, क्षेत्र पंचायत प्रमुख तेजवापुर के प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। डीएम व एसपी ने होली समिति के पदाधिकारियों से अपील की कि एक-दूसरे की भावनाओं का आदर व सम्मान करते हुए संयम के साथ त्यौहार मनाएं। डीएम व एसपी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी सम्बन्धित को शासन व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान की जाय ताकि जनपद में त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिल सके। डीएम व एसपी ने त्यौहार के दौरान साफ-सफाई, विद्युत व जलापूर्ति के बेहतर प्रबन्धन के साथ-साथ गुड पुलिसिंग व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
डीएम ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री व शासन की मंशा है कि शान्ती और सदभाव के साथ बिना किसी भेदभाव के सभी लोग मिल जुलकर त्यौहार मनाये ताकि शान्ती के माहौल में जनपद, प्रदेश और देश विकास के पथ पर अग्रसर रहे। बैठक के दौरान होली समिति के पदाधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि शान्ति और सदभाव के लिए जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएंगा। डीएम व एसपी ने कहा कि आशा है कि शान्ती व सदभाव का सन्देश देने वाले जनपदवासी पूर्व त्यौहारों की भांति आसन्न त्यौहार को भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायेंगे। बैठक के अन्त में केन्द्रीय होली समिति के अध्यक्ष दाऊजी ने बिजली, पानी, साफ-सफाई के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






