बहराइच 19 मार्च। इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच में आयोजित 02 दिवसीय जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मा. राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग सतीश चन्द्र शर्मा ने सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द्र शुक्ल, पार्टी पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. आनन्द गोंड, रणविजय सिंह, हरिश्चन्द्र गुप्ता सहित अन्य अतिथियों के साथ विजेता खिलाड़ियों व टीमों को पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इण्डिया फिट इण्डिया योजना के क्रम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना खेल कौशल दिखाने का अवसर पर मिल रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ खेल के मैदान में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
मा. मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि खेल के मैदान में देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को मा. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया है। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेजर ध्यानचन्द के नाम से मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। मा. मंत्री ने सांसद बहराइच व जिला प्रशासन के समन्वय से खेल स्पर्धा के सफल आयोजन के सभी सम्बन्धित बधाई देते हुए प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छी खेल भावना के साथ शामिल होने की सीख दी। इस अवसर सांसद श्री गोंड, एमएलसी डॉ. त्रिपाठी, विधायक श्रीमती जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
सांसद खेल स्पर्धा अन्तर्गत एथलेटिक्स जूनियर (बालक) वर्ग की 100 मी. दौड में पंकज अवस्थी, शिवम् व हारून, 200 मी. दौड में कामरान, अमन व अंकित पाण्डेय तथा बालिका वर्ग की 100 मी. दौड़ में साक्षी, शमा व सायमा, 200 मी. दौड़ में रहनुमा, माही मौर्या व खुशबू, एथलेटिक्स जूनियर (बालक) वर्ग में 400 मी. दौड़ में संजय कुमार सिंह, विकास व करन कुमार भारती, 800 मी. दौड़ में दिव्यांश पाण्डेय, सोम यज्ञसैनी व सत्यम बालिका वर्ग की 400 मी. दौड़ में सायमा, शुषमा व दिव्या वर्मा, 800 मी. दौड़ में लक्ष्मी पाठक, माही मौर्या व समन, एथलेटिक्स जूनियर (बालक) वर्ग की 1500 मी. दौड़ में विकास , अकुर प्रसाद व गयासुद्दीन व बालिका वर्ग में स्तृति पाठक, संध्या व मुस्कान अंसारी, एथलेटिक्स जूनियर बालक वर्ग की 3000 मी. दौड़ करन कुमार, मो. फरमान व रफ्तान सिंह व बालिका वर्ग में रानी पाठक, श्वेता शुक्ला व मुस्कान त्रिपाठी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार एथलेटिक्स जूनियर बालक वर्ग डिस्कस थ्रों में सुमित सिंह, शिवगमन व अर्नव सिंह व बालिका वर्ग में ज्योति देवी, यशस्वी यादव व दिशा यादव, बालक वर्ग जेवलिन थ्रों में योगेश कुमार गौतम, आदित्य मिश्रा व अभिमन्यु सिंह बालिका वर्ग में अंशिका कश्यप, चंचल चौहान व वर्षा, गोला फेंक बालक वर्ग में अनुराग, सुमित सिंह व सागर कुमार बालिका वर्ग में सुन्दरी, गरिमा यादव व वाग्मी राजपूत ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सथान प्राप्त किया। खो-खो बालक व बालिका वर्ग में विकास खण्ड तेजवापुर, कबड्डी बालक वर्ग की कबड्डी व वालीबाल प्रतियोगतिा में विकास खण्ड मिहीपुरवा विजेता रहा।
कार्यक्रम का संचालन कुशुमेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर सुभाष सिंह, सीओ सिटी राजीव कुमार सिसोदिया, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डीआईओएस जे.पी. सिंह, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद रहे। अन्त में जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






