बहराइच 19 मार्च। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आहवान्ह पर बिजली कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं की मांगों के सम्बन्ध में की जा रही सांकेतिक हड़ताल खत्म हो जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने श्री गुरू नानक चौक के निकट स्थित विद्युत मण्डल कार्यालय, बहराइच का निरीक्षण कर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश कुमार व अन्य अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा निर्देश दिया कि हड़ताल के कारण जहां पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित है उसे चालू कराया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर ऐसे स्थान जहां पर किन्ही कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित है वहां पर आपूर्ति बहाल कराएं।
उल्लेखनीय है कि जिले में सांकेतिक हड़ताल के दौरान अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन कर विद्युत आपूर्ति बहाल रखने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, विद्युत केन्द्रों व उपकेन्द्रों पर तैनात किये गये अधिकारियों तथा विद्युत विभाग के सभी जिम्मेदारान को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बधाई दी है। साथ ही निर्देशित किया है कि जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित है उसे तत्काल चालू करा दें ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






