बहराइचl पूर्व मंत्री व सदर भाजपा विधायक श्रीमती अनुपमा जयसवाल ने योगी सरकार-2 के पहला साल पूरा होने के अवसर पर अपनी उपलब्धियां बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में 11 महानुभावों के नाम पर स्मृत द्वार बनवाए हैंlइसके अलावा लखनऊ रोड को गोंडा रोड से जोड़ते हुए बलरामपुर रोड तक बाईपास बनवाया जा रहा हैl जिससे शहर के भीतर जाना नहीं पड़ेगा और इससे ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात मिलेगीlउन्होंने बताया कि शहर के निरीक्षण भवन से महिला डिग्री कॉलेज होते हुए फोरलेन दो नक्का तक रोड का निर्माण कराया जा रहा हैl
श्रीमती जयसवाल के अनुसार ग्राम पंचायत शेखदहीर के त्रिवेदीपूर्वा को आगा पुरवा से जोड़ने वाली सरयू नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा हैl ग्राम पंचायत आनंदपुर से होते हुए लगभग 40 गांव को जोड़ते हुए एक ही घाट पर पुल निर्माण हो रहा हैl बहराइच भिनगा मार्ग पर आसाम रोड से परसौरा बहराइच सीमा तक सड़क का उच्चीकरण कराया जा रहा हैl उन्होंने बताया कि त्वरित आर्थिक विकास योजना अंतर्गत लगभग 14 किलोमीटर की रोडों का निर्माण कार्य लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा हैl
जनपद बहराइच में पीबीबी मार्ग एन एच 730 से बहराइच फैजाबाद आजमगढ़ मार्ग तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य हो रहा हैlबहराइच विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से लगभग 3 करोड रुपए की लागत से कार्य कराए गए हैंl इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि फायर स्टेशन का निर्माण कराया जाए एवं सीवर लाइन नगर क्षेत्र के अंतर्गत निर्माण की जाएl श्री जायसवाल ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सैकड़ों मरीजों को कई करोड़ रुपए का मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता भी दिलाई गई हैl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






