बहराइच 03 फरवरी। जिलाधिकारी पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से आच्छादित लाभार्थी जिनके द्वारा अपरिहार्य कारणों से निर्धारित अवधि माह नवम्बर-दिसम्बर, 2023 हेतु प्रथम निःशुल्क रिफिल 31 दिसम्बर 2023 तक नहीं प्राप्त की जा सकी हैं, ऐसे लाभार्थी सम्बन्धित गैस एजेंसी के माध्यम से 15 फरवरी 2024 तक प्रथम निःशुल्क रिफिल प्राप्त कर सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत समस्त लाभार्थियों को प्रथम चरण में माह नवम्बर-2023 से दिसम्बर-2023 तक तथा द्वितीय चरण में माह जनवरी-2024 से मार्च-2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने की व्यवस्था है। शासन द्वारा प्रथम चरण के अन्तर्गत निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल वितरण हेतु निर्धारित अवधि माह नवम्बर-दिसम्बर, 2023 को 15 फरवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






