बहराइच 14 फरवरी। सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि 23 से 30 जनवरी 2024 के मध्य आई० टी० आई० अलीगंज लखनऊ में इजराइल जाने हेतु इच्छुक श्रमिकों का दक्षता परीक्षण आयोजित किया गया था। परीक्षण में चयनित श्रमिकों की सूची श्रम विभाग कार्यालय छावनी चौराहा बहराइच में उपलब्ध करा दी गयी है। दक्षता परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले श्रमिक अपने पहचान पत्र के साथ 2 दिवस में श्रम कार्यालय में संपर्क कर अपना परिणाम ज्ञात कर लें जिससे चयनित श्रमिकों का मेडिकल टेस्ट एवं पुलिस वेरिफिकेशन एवं अन्य कार्यावाही तत्काल पूर्ण कराई जा सके।
श्री मोदियानी ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे अन्य श्रमिक जो इजराइल जाने के इच्छुक हैं, एवं जिन्होंने पूर्व में श्रम विभाग में इजराइल जाने के सम्बन्ध में पंजीकरण नहीं कराया है वे अपने पहचान पत्र के साथ श्रम कार्यालय में तत्काल सम्पर्क कर फरवरी माह के अंत में आई० टी० आई० अलीगंज लखनऊ में आयोजित होने वाले द्वितीय दक्षता परीक्षण में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सके। पूर्व में दक्षता परीक्षण दे चुके श्रमिकों को किसी भी दशा में पुनः अवसर नहीं दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






