बहराइच 04 मार्च। जनपद में बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के चयनित 400 प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियो को 50 चूजे, एक बोरी मुर्गी दाना व आवश्यक दवाइयों के वितरण कार्य का विकास भवन में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि अनिल सिंह द्वारा विकास खण्ड चित्तौरा के 10 लाभार्थियों को सामग्री का वितरण कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा राजेश कुमार उपाध्याय द्वारा बताया गया कि योजना में चूजे पालकर अण्डे उत्पादन कर लाभार्थी अपने परिवार की आय में वृद्धि कर सकते है। इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. इस्लामुद्दीन, डॉ. बीनू पाठक, डॉ. मोहम्मद शकील, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना सचान, पशुधन प्रसार अधिकारी रवि कुमार रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






