रिपोर्ट: डी. पी.श्रीवास्तव
बहराइच।जनपद के बहुचर्चित व भक्तों के आस्था का प्रतीक मां संघारिणी देवी मंदिर के नाम से विख्यात आज मंदिर में स्थापित भगवान सहित आने जाने वाले भक्तों को भी भीषण दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।जिसका मुख्य कारण बाहरी नाले से मंदिर के भीतर तक बदबूदार पानी का आना बताया जा रहा है।उपरोक्त बाबत जब मंदिर के महंत से बात की गई तो उन्होंने अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए बताया कि रोड के नीचे से मंदिर के भीतर तक दुर्गंध भरे पानी का आना है। जिस पर नपाप का कहना था कि हम रोड कटिंग करवा कर इसका समाधान करेंगे।लेकिन इसमें कुछ राजनीतिज्ञ लोग विरोध कर ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं।जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।महंत ने बताया कि हम चाहते हैं कि मंदिर की नाली सेपरेट हो जाए और रोड कटिंग करके पाइप डालकर गंदे पानी को पीछे से निकाल दिया जाए।उनका कहना था कि नपाप से उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है। ई ओ साहब द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर यथा स्थिति को देखा जा चुका है। मंदिर परिसर में लाइट की भी व्यवस्था उनके द्वारा करवाई गई है।लेकिन उक्त समस्या में कुछ राजनीतिज्ञ लोग समस्या का मूल कारण बने हुवे हैं। नवरात्रि का आगमन करीब है भक्तों का रेला भी आरंभ होने वाला है।मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को उपरोक्त अव्यवस्थाओं के कारण भारी दुर्गंध का सामना करना पड़ सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






