स्टाम्प कमी के मामलों में जमा करायी गयी धनराशि
बहराइच 09 मार्च। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा 04 राजस्व वादों, 01 चकबन्दी वाद, 02 फौजदारी वाद व 02 स्टाम्प वादों का निस्तारण किया गया। स्टाम्प कमी के वादों का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा रू. 13 लाख 01 हज़ार 550 की धनराशि को जमा कराया गया। लोक अदालत में नियत वादों में पक्षों के अधिवक्ता व जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अजय शर्मा व विशेष अधिवक्ता (राजस्व) अतुल गौड़ उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






