गर्भवती महिलाओं की करायी गोदभराई व बच्चों का कराया गया अन्न प्रासन्न
पखवाड़ा अन्तर्गत संचालित होने वाले गतिविधियों की प्रदान की गयी जानकारी
बहराइच 09 मार्च। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों, बालिकाओं, बच्चों व अन्य लाभार्थियों को पोषण सम्बंधी जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से 09 मार्च से 23 मार्च 2024 तक संचालित होने वाले पोषण पखवाड़ा का जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर द्वारा आकांक्षी विकास खण्ड हुजूपुर के रमवापुर बीलगांव आंगनबाड़ी केन्द्र से पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर 07 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 05 बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया। कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ विमल सिंह, मुख्य सेविका व शिक्षा विभाग द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाओं व अन्य लाभार्थियों को पखवाड़ा अन्तर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






