जनसभा, रैली, जूलूस, लाउडस्पीकर, वाहन इत्यादि के लिए प्रदान की जाएगी अनुमति
बहराइच 11 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिंगल विन्डो सिस्टम स्थापित कर ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘‘सुविधा’’ द्वारा चुनाव प्रचार से सम्बन्धित जनसभा, रैली, जूलूस, लाउडस्पीकर, वाहन इत्यादि विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदान की जायेगी।
यह जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चुनाव प्रचार से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट बहराइच में सिंगल विन्डो सिस्टम स्थापित करते हुए विभिन्न प्रकार की अनुमति जारी करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट, बहराइच शालिनी प्रभाकर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिनके द्वारा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सिंगल विन्डो सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘‘सुविधा’’ पर चुनाव प्रचार से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदान की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






