बहराइच 15 अपै्रल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नियुक्त किए गये माइक्रोआब्ज़र्वर का प्रथम रेण्डमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की उपस्थितिम में सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, सहायक संदीप द्विवेदी व आई.टी. टीम के सदस्य मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नियुक्त किये गये माइक्रोआब्ज़र्वर का प्रशिक्षण 22 अप्रैल 2024 को किसान पी.जी. कालेज में अपरान्ह 03 से 05 बजे तक सम्पन्न होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






