रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। शहर के कालीकुंडा मंदिर में मंगलवार को नवरात्र अष्टमी पर्व पर देर रात्रि माता काली सहित देवी देवताओं की रथ यात्रा निकली गयी। मंदिर परिक्रमा के साथ ही एक दिवसीय मेला भी बुधवार को लगा। महिला एवं पुरुषों ने जय काली के जयकारे लगाये और जमीन पर पुरुष भक्तों ने वर्षो पुरानी परंपरा को निभाते हुए लेट कर मन्दिर तक रगड़ते हुए परिक्रमा की भक्तगण लगभग 5 सौ मीटर पहले से ही लेट कर परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुँचें। हजारों लोग देवीरथ यात्रा के साक्षी बने और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। रथ यात्रा काली कुंडा मंदिर पहुँची जहाँ पर आरती पूजन कर भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह गांव शहर के मंदिरों में पंडितों ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई शाम चार बजे से अनेको गांव के सार्वजनिक स्थानो से देवी रथ यात्रा निकाली। रात के 01 बजे तक रथ यात्रा मंदिर पहुँचने का समय निश्चित था। भक्तों ने जयकारे लगाकर लोगों के दुखों का निवारण किया। लेट कर चल रहे परिक्रमा करने वाले भक्तों के अनेको भक्त सेवा करते नजर आये कोई कपड़ो व गत्तों से हवा करता रहा तो कोई पानी पिलाता नजर आया। इस दौरान मंदिर के व्यवस्थापको सहित पुलिस की भी सक्रियता सराहनीय रही। पूजन आरती के दौरान पंकज जायसवाल, अंकित पांडेय, संदीप सिंह, अजय सोनी आदि लोग रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






