रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत बभनियावा, के मजरा सोमनाथ पूरवा के लोग 40 वर्ष बाद भी नहीं देखा विद्युत की रोशनी, आज भी इलेक्ट्रॉनिक उजाला के भरोसे जीवन यापन कर रहे हैं,
बभनियावा, के, मजरा सोमनाथ पूरवा बसे करीब 40 वर्ष बीत गए, बभनियावा मैं सरकार की तरफ से विद्युतीकरण कराया गया परंतु बगल स्थित सोमनाथ पूरवा तक विद्युत लाइट नहीं खींची गई, जिससे काफी संख्या में लोग आज भी अंधेरे में जीने को मजबूर हैं, गांव के सोमनाथ , लोकनाथ, उमानाथ, दूधनाथ, रमेश चंद्र, आदि लोगों ने बताया कि यह गांव विधानसभा बहराइच सदर का हिस्सा है प्रत्येक चुनाव में बाबू साहब से अनुरोध किया जाता परंतु केवल वादा कर भूल जाते जिससे यह गांव विद्युत रोशनी से उपेक्षित है , सोमनाथ पूरवा के ग्रामीणों ने, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेज कर विद्युतीकरण कराये जाने की गुहार की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






