रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। विकास खंड पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत सूखे पड़े तालाब के साथ अमृत सरोवर में पानी न होने से प्यास बुझाने के लिए भटक रहे जंगली जीव जंतु जो अब गांव की तरफ पलायन कर रहे हैं। जिससे उनके जान का भी खतरा बना हुआ है, पछुआ हवा के व चिलचिलाती धूप से व्याकुल बारहसिंहा (हिरन) का एक बिछडा हुआ जोड़ा, बहराइच गोंडा मार्ग के किनारे पानी की तलाश में ग्राम झाला तरहर के पास भटक रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों की तरफ से वन विभाग को भी दिया गया। बढ़ती गर्मी के साथ प्यासे जंगली जीव, जंतु पानी के लिए भटक रहे प्यास बुझाने के लिए आसपास गांव की तरफ भाग रहे परंतु अभी तक सुखे तालाब व बने अमृत सरोवर में पानी नहीं भराया जा सका है। जिससे जंगली जीओ में नेवला खरगोश मोर सियार नीलगाय बारहसिंगा (हिरन) सर्प सहित तमाम जंगली जीव इस भीषण गर्मी से व्याकुल होते जा रहे हैं। इस संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र नाथ पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तालाबों व गांव के आसपास बने अमृत सरोवर में बहुत जल्द ही पानी भराये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






