रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। वन विभाग पयागपुर में ढाई लाख पौध से धरती होगी हरी भरी, फिर पर्यावरण होगा शुद्ध, वन क्षेत्रअधिकारी श्रावस्ती रेंज पयागपुर हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के तरफ से दिए गए उत्तर प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण अभियान के तहत वन विभाग पयागपुर फूलमती घाट तालाब बघेल में दो नर्सरी तैयार की जा रही है। जिसमें ढाई लाख पौध विभिन्न प्रजाति के हैं। जिसमें आम शीशम सागौन नींबू अवला महुआ अमरूद के लगभग ढाई लाख और तैयार किये जा चुके हैं,
उन्होंने बताया कि पौधे के देख समय-समय पर मॉनिटरिंग किया जाता है। जिन्हें तैयार करने का समय माह अक्टूबर से जून तक होता है जुलाई में सार्वजनिक स्थल तथा नहर पटरियो व मार्ग के किनारे लेबर लगाकर पौध रोपण कराया जाता है यही पौध आगे चलकर वृक्ष का रूप लेते हैं। जिससे ऑक्सीजन मिलता है जीव जंतुओं को शुद्ध हवा मिलती साथ ही हमारी धरती माता हरी भरी हो जाती,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






