गुरूवार को पंच-पटेलों की बैठक में लिया निर्णय
-आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए 72 गुर्जर बंधुओं को दी श्रद्धांजलि
कोटा के किशोरपुरा गेट स्थित भगवान श्री पद्मनाथ जी महाराज के मन्दिर पर गुरुवार दोपहर 12 बजे आयोजित गुर्जर समाज के पंच पटेलों की बैठक में गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए 72 गुर्जर बंधुओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने से पूर्व वक्ताओं ने कोटा बूंदी कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल व उनके भतीजे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश गुंजल के विरुद्ध बावडीखेडा मे नियमानुसार संचालित क्रेशर को अवैध बताकर राजनैतिक द्वेषता पूर्वक जो कार्रवाई की गई है, उसकी घोर निंदा की। मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर कोटा को ज्ञापन सौंपकर सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि गुंजल व समाज के किसी भी व्यक्ति के प्रति द्वेषता पूर्वक कार्रवाई की गई तो गुर्जर समाज आंदोलन करेगा। वहीं बैठक में रविवार सुबह 10 बजे भगवान श्री देवनारायण मन्दिर गणेश नगर कोटा में गुर्जर महापंचायत करने का निर्णय लिया गया।
हिंडोली में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वहीं हिंडोली क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल व उनके परिवार पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते हुए केस को वापस लेने की मांग को लेकर एसडीएम विनोद मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
समाज से जुड़े लोगों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के विरुद्ध कोटा पुलिस व प्रशासन द्वारा राजनैतिक दबाव में दुर्भावना से ग्रसित होकर कोटा पुलिस द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर प्रहलाद गुंजल व उनके परिवार के विरुद्ध झूठे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित करने की भावना से उनके वाहन व सम्पत्ति को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रहलाद गुंजल का किसी सरकारी सम्पत्ति पर कोई कब्जा नहीं है। जबकि प्रहलाद गूंजल एक लोकप्रिय व 36 कौमों के राजनेता हैं। समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि प्रहलाद गुंजल के विरुद्ध की गई झूठी कार्यवाही को वापस लिया जाए व तत्काल प्रभाव से कोटा पुलिस महानिरीक्षक रेंज कोटा रविदत्त गौड़ द्वारा संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं करने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए। कार्यवाही नहीं होने पर समाज से जुड़े लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में सीपी गुंजल, राधेश्याम गुर्जर, पप्पू गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, एडवोकेट अनिल गुर्जर, एडवोकेट भंवरलाल गुर्जर, गोपाल गुंजल, कालू गुंजल, रामपाल गुर्जर, रंगलाल, मुकेश खटाना, भंवर लाल, मुकुट गुंजल, भगवान गुर्जर, दिनेश शर्मा, ग्यारसी लाल सरपंच, रामलाल मैंडी, शोजी मैंडी, महावीर सरपंच काछोला शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






