रिपोर्ट : रियाज अहमद
आज दिनाँक 16-06-2024 को केमिस्ट रिटेल एसोसिएशन की एक दिवसीय बैठक का आयोजन आर०टी०ओ० आफिस निकट स्थित शिमला बैंक्वेट में किया गया। जिसके अंतगर्त रिटेल केमिस्ट व्यापारियों द्वारा थोक केमिस्ट व्यापारियों से ये मांग की गई कि एक्सपायरी दवाओं की वापसी आपके दिए हुए माल के अनुरूप बैच नंबर के अनुसार आपको कम से कम दी जाएगी और उस एक्सपायरी के बदले जो आपके उस कंपनी के अनुरूप करनी होगी जिससे हम रिटेल व्यापारियों को नुकसान न हो और एक्सपाइरी हम सभी रिटेलर्स आपके द्वारा दी गयी सुनिश्चित अवधि छह माह के भीतर होती रहे।
इस मीटिंग में ये भी मांग की गई कि इनवॉइस पर मोहर लगी हुई इनवॉइस बहराइच केमिस्ट रिटेल एसोसिएशन द्वारा स्वीकार नही की जाएगी। ये सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया।
इस बैठक में मुख्य अतिथि अख्तर अली मकरानी ( मकरानी मेडिकल), सिद्दीक़ मेडिकल नानपारा, गोयल मेडिकल नानपारा, सरदार मेडिकल बहराइच, केमिस्ट रिटेल एसोसिएशन के अध्यक्ष शौर्य मेडिकल स्टोर एवं जिले के सभी रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






