रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। नीट परीक्षा परिणाम को लेकर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर, महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन भेजा। नीट परीक्षा परिणाम को लेकर इस बार अभ्यर्थियों में विरोधाभास है। कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट में वाद दायर कर किया है। जबकि कुछ परिणाम को लेकर नाराजगी जाता रहे हैं। जिस पर सरकार ने केस दर्ज करवाते हुए सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित कांग्रेस कायकर्ताओं ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। जिसके चलते कहीं पेपर लीक हो रहा है तो अब नीट के परिणाम ही सवालों के घेरे में आए। जिसके चलते युवा परेशान हैं।
प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, गोपीनाथ मिश्रा, कुंवर साहब, राघवेंद्र द्विवेदी, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, हीरालाल, कमला सोनी, मोहम्मद इमरान, हलीम समेत अन्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






