कंपोजिट स्कूल लौकाही में मनाया गया मैंगो-डे
रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। मिहीपुरवा क्षेत्र के सभी परिषदीय स्कूलों में प्रथम दिन खंड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा डॉ. अजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बच्चों के आगमन पर शिक्षकों ने फूल माला के साथ चंदन लगाकर भव्य स्वागत किया गया। कम्पोजिट स्कूल लौकाही के प्रधानाध्यापक शिक्षक संकुल मैनुद्दीन खान ने बताया कि रंगोली फूल माला गुब्बारों से विद्यालय सजाया गया, तथा बच्चों पर पुष्प वर्षा हुई तत्पश्चात् रोली चन्दन लगाकर समर कैम्प का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन हलवा खिला गया और बच्चों को आम वितरण करके मैंगो-डे मनाया गया। मैनुद्दीन खान ने अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने की अपील किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






