रिपोर्ट :;रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। नगर पंचायत पयागपुर स्थित बस स्टॉप कस्बे में ढेला, ई-रिक्शा तथा सब्जी दुकानदारो के अतिक्रमण के चलते मार्ग पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। इस पर ध्यान न स्थानीय प्रशासन ध्यान दे रहा है, और न यातायात विभाग के जिम्मेदार लोग, जिसके चलते मार्ग पर वाहन क्या पैदल भी चलना दूभर हो गया है। पयागपुर इकौना के मुख्य मार्ग के किनारे फल ठेला वाले सब्जी वाले मुख्य मार्ग से सटा कर अपनी दुकान लगाकर पूरी तरह से आवा गमन बाधित कर रखा है। उनसे बचा तो ई-रिक्शा वालों का मार्ग पर कब्जा रहता है।जबकि पयागपुर में फल मंडी भी बना हुआ है, जहां पर सब्जी दुकानदार व फल के दुकानदारो को अपनी दुकान लगाने का नियम हैं। परंतु नियम कानून को ताख पर रखकर कस्बे में पूरी तरह अतिक्रमण कर आवागमन प्रभावित कर रखा गया है। पयागपुर के निवासी सभासद विजय कुमार गौतम ने बताया कि, नियमतः सब्जी दुकानदारों को तथा फल दुकानदारों को अस्थाई रूप से सब्जी मंडी में ही दुकान लगाए जाने का नियम है। परंतु नियम का उल्लंघन कर मनमानी तरीके से कस्बे के मुख्य मार्ग से सटाकर ठेला खड़ा करना तथा सब्जी की दुकान लगना आम बात हो गई है। इसकी शिकायत भी जिम्मेदार विभाग से किया जा चुका है। परंतु कार्रवाई आज तक नहीं की जा सकी, जिसका खामियाजा राहगिरो, को भुगतना पड़ रहा है। वही पयागपुर की अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ई रिक्शा चालक अपना वाहन मुख्य मार्ग पर खड़ा कर दुर्घटना का दावत दे रहे हैं, लेकिन इन पर यातायात विभाग मेहरबान बना हुआ है। इस बाबत में जब उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध अभियान चला कर नगर पंचायत से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






