कोटा में अकीदत से मनाया जश्ने ईद मीलादुन्नबी -आमदे रसूल के जलसे में हुई नात ख्वानी
कोटा के छावनी इलाके में मंगलवार को मुस्लिम अंसारी समाज, जश्ने मीलाद कमेटी की ओर से जश्ने आमदे रसूल अकीदत से मनाया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता, प्रेस प्रवक्ता व पूर्व पार्षद उमर सीआईडी ने बताया कि जलसे की सदारत कर रही हज्जन जन्नत ने बेटी आयशा अंसारी सहित सभी खवातीनों का इस्तकबाल किया।
मीलादे नबी के जलसे में जरीना अंसारी, हज्जन सलीस आपा, जकिया, शबनम उमर, हज्जन रूखसाना अंसारी सरवाडी, हज्जन मेहरुन्निसा, कलसूम, हज्जन खैरून काईमा, रेहाना, हसीना आदि शामिल रहीं। निक्की आबिद ने सबका इस्तकबाल कर दुआएं कीं। तबर्रुक तकसीम किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






