बड़े पीर साहब रहमतुल्लाह अलैह की शाने-पाक में ग्यारहवीं शरीफ का आज से हुआ आगाज
कोटा में मुस्लिम समाज की ओर से माहे रबी उस्सानी की ग्यारहवीं मंगलवार से अकीदत के साथ मनाने का सिलसिला शुरू हुआ।
सामाजिक कार्यकर्ता, प्रेस प्रवक्ता, पूर्व पार्षद उमर सीआईडी ने बताया कि हजरत अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह की याद में मुस्लिम समाज ने 15 अक्टूबर से ग्यारहवीं शरीफ अकीदत के साथ मनाना शुरू कर दिया है। इस पूरे माह धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। जश्ने मीलाद शरीफ, जलसों लंगर, दुआओं और जकात खैरात सहित यतीमों की मदद का सिलसिला चलता रहेगा। घंटाघर में छटी शरीफ पर जश्ने मीलाद शरीफ और मदीना शरीफ से हज करके लौटे हाजी फारूख हुसैन अंसारी, हज्जन रूखसाना अंसारी सरवाडी का उमर सीआईडी व शबनम उमर ने इस्तकबाल किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






