वेलफेयर पार्टी के सकतपुरा मण्डल ने केईडीएल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया के सकतपुरा मण्डल की ओर से ज़ाहिद हुसैन की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने केईडीएल ऑफिस पहुंचकर केईडीएल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती बंद करने, बिजली के तारों को सड़क से ऊंचा करने तथा बिजली के खम्भों को प्लास्टिक कवर से ढंकने की मांग की।
ज़ाहिद हुसैन ने बताया कि क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से आमजन को परेशानी होती है। मीडिया सचिव दिनेश सक्सेना ने बताया कि बिजली के नंगे तार सड़क से ज़्यादा ऊंचे नहीं होने के कारण पूर्व में शिवबारात निकालने के दौरान हादसा हो चुका है। इसलिए ज्ञापन के माध्यम से अघोषित बिजली कटौती बंद करने, बिजली के तारों को ऊंचा करने तथा बिजली के खम्भों पर प्लास्टिक कवर चढ़ाने की मांग की है। जिस पर केईडीएल अधिकारियों ने तुरंत समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।प्रतिनिधि मंडल में सकतपुरा मण्डल कोषाध्यक्ष वाजिद हुसैन, वाहिद हुसैन व ज़ाकिर शामिल थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






