कटौती बंद करने की मांग को लेकर पार्षद आसिम ने केईडीएल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कोटा। वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया कोटा इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्षद मोहम्मद आसिम की अगुवाई में केईडीएल अधिकारी को चंद्रघटा, मक़बरा, घंटाघर क्षेत्रों में लम्बे समय के लिए की जा रही लाइट कटौती को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पार्षद मोहम्मद आसिम ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछले कुछ दिनों से चंद्रघटा, मक़बरा, घंटाघर व बजाजखाना क्षेत्रों में केईडीएल द्वारा 8-8 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। जिसको बंद किए जाने, साथ ही वार्ड 52 में तारों के जाल को कम करने, बिजली के खम्भों पर प्लास्टिक कवर लगाने तथा नए बिजली कनेक्शन लेने वाले बीपीएल कार्डधारकों को बिजली बिल में छूट देने की मांग की है। केईडीएल अधिकारी ने इसे तुरंत अमल में लाने का आश्वासन दिया।वहीं ज़िलाध्यक्ष आसिफ हुसैन ने केईडीएल अधिकारी से शहर भर में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने, बिजली के तारों को सड़कों से ऊंचा करने तथा चौबीस घंटे शहरवासियों को बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। केईडीएल अधिकारी ने कुछ ही दिनों में इसे भी अमल में लाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में ज़िला महासचिव मुहम्मद ख़ालिद, जावेद काग़ज़ी व क्षेत्रवासी शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






