मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया हंगामा
टीन बदलने के लिए वेल्डिंग रहा था मृतक
कोटा। रेलवे वर्कशॉप में शुक्रवार को 40 फीट की ऊंचाई से गिरने से एक ठेकाकर्मी की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। रात को ठेकेदार द्वारा मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद हंगामा समाप्त कर दिया। वहीं मृतक ठेकाकर्मी के शव का देर शाम तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया।
रेलवे कॉलोनी सीआई राजेश पाठक ने बताया कि बोरखेड़ा निवासी 40 साल का इरफान रेलवे वर्कशॉप में ठेकेदार के पास काम करता था। शुक्रवार को वह 40 फीट की ऊंचाई पर टीन बदलने के लिए वेल्डिंग रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर नीचे गिरने से घायल हो गया। जिसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मुर्दाघर में रखवाया। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा किया। वहीं रेलवे वर्कशॉप के मुख्य प्रबंधक सुधीर सरवरिया ने बताया कि शुक्रवार को गुरुनानक जयंती का अवकाश था। इसलिए वे आज वहां नहीं थे। शनिवार को पूरे मामले की गंभीरता से जांच होगी कि आखिर उसने सुरक्षा उपकरण पहने हुए थे कि नहीं। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। वहीं परिजन रात तक वर्कशॉप के बाहर जमे रहे।
परिवार में अकेला था कमाने वाला
मृतक के चचेरे भाई अब्दुल हनीफ ने बताया कि वह परिवार में अकेला कमाने वाला था। तीन बेटियों, पत्नी और मां का अकेला आसरा था। दो बेटियां तो शादी लायक हैं। ऐसे में परिवार वाले मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जिससे परिवार का पेट पाला जा सके। वे रात तक वर्कशॉप के बाहर ही बैठे हैं। उनसे कोई बात करने वाला नहीं आ रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






