अदबी उड़ान का नवां राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के मीरा सभागार में हुआ आयोजन
कोटा/ उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के मीरा सभागार में अदबी उड़ान संस्था की ओर से राष्ट्रीय स्तर का भव्य नवां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जनार्दन राय विवि उदयपुर के कुलपति प्रो.एसएस सारंग थे। अध्यक्षता समाजसेवी शब्बीर के. मुस्तफ़ा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रेम भण्डारी तथा किरण बाला किरण थीं। मनमोहन मधुकर की सरस्वती वंदना तथा इक़बाल सागर की नात से शुरू हुए कार्यक्रम में अदबी उड़ान के अध्यक्ष खुर्शीद शेख खुर्शीद के स्वागत उद्बोधन के बाद कोटा के वरिष्ठ कवि हलीम आईना ने अपना हिन्दी भाषा का विकास एवं अदबी उड़ान का योगदान विषय पर संक्षिप्त एवं सारगर्भित पत्र-वाचन किया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने अदबी उड़ान के सुगरा बेगम को समर्पित 37 वें स्मृति विशेषांक का लोकार्पण किया। डॉ. हस्तीमल आर्य हस्ती जोधपुर, मंजू शर्मा जोधपुर, बद्रीलाल दिव्य कोटा, पुनीत कुमार रंगा बीकानेर, डॉ. सरिता शुक्ला लखनऊ, वीणा मावर वर्तिका किशनगढ़, वंदन राज टाक उदयपुर, रुचि दरोलिया मुम्बई, सुशीला शील राणा जयपुर, डॉ. आशासिंह सिकरवार अहमदाबाद, रविकान्त पारीक दूदू, डॉ. चंद्रशेखर आजाद राजसमन्द, छोगालाल, डॉ. शैलेन्द्र सुधर्मा, नूतन वेदी उदयपुर आदि का सम्मान शॉल, उपरणा, मेवाती पाग, सम्मान-पत्र एवं नकद राशि प्रदान कर किया।
द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि डॉ. हस्तीमल आर्य हस्ती थे। अध्यक्षता ईश्वर चंद जैन ने की। विशिष्ट अतिथि हलीम आईना कोटा थे। इसमें कई ख्यातनाम कवि-शायरों ने सामयिक काव्य-पाठ किया। सरस संचालन समद राही सोजत सिटी ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






