जमाअते इस्लामी हिंद का एकदिवसीय जनसम्मेलन सम्पन्न
कोटा। कोटा के बोरखेड़ा स्थित एमआई गार्डन में रविवार को जमाअते इस्लामी हिंद कोटा इकाई की तरफ से हाड़ौती सम्भाग का एक जनसम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बारां, मांगरोल, सांगोद, झालावाड़ व कोटा शहर से हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के संयोजक गुलशेर अहमद ने बताया कि जनसम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मलिक मोहतसिम ख़ान, राष्ट्रीय मीडिया सचिव सलमान अहमद तथा अन्य अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष नाज़िमुद्दीन पधारे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मलिक मोहतसिम ख़ान ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजकल देश में घर वापसी का बड़ा मुद्दा चल रहा है। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया के लोग आदम की संतान हैं। अगर किसी को घर वापसी करनी है तो उसे आदम के धर्म पर चलना चाहिए जो इस्लाम के पहले पैग़म्बर थे। ख़ान ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की बात करने वाले लोगों की मंशा मुस्लिमों को इस्लाम से दूर करना है तो उनको यह बात जान लेनी चाहिए कि मुसलमान ना तो इस्लाम छोड़ेगा और ना ही देश।
वहीं प्रदेशाध्यक्ष नाज़िमुद्दीन ने कहा कि पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने मुसलमानों को जो संदेश दिया था कि अपनी औरतों से अच्छा व्यवहार करना, अमानत में ख़यानत ना करना, सत्य बात की गवाही देना, न्याय करना, आपस में मुहब्बत करना आदि, हमें और सभी मुसलमानों को इसी संदेश पर चलना चाहिए।
इस्लामी उसूलों को समझना जरूरी
जयपुर से पधारीं महिला मोर्चा प्रभारी हारिसा ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि काॅलेज और समाज में फैल रही बुराइयों को रोकने के लिए हमें इस्लामी उसूलों को समझना और उसका अनुसरण करना ज़रूरी है।
हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रयास
हाड़ौती संभाग प्रभारी मुत्तलिब मिर्ज़ा ने कहा कि जमाअते इस्लामी हिंद ने पिछले 70 वर्षों में मुसलमानों को नैतिकता और न्याय से दूर होने से बचाने का कार्य किया है। साथ ही जमाअते इस्लामी हिंद ने मुसलमानों को आपस में बंटने से बचाने तथा हिंदू-मुस्लिम में एकता बची रहे, इसके लिए बहुत प्रयास किए हैं और आगे भी करती रहेगी।
इन्होंने भी किया संबोधित
कार्यक्रम संयोजक गुलशेर अहमद ने बताया कि जनसम्मेलन में राष्ट्रीय मीडिया सचिव सलमान अहमद, महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी रुबीना अबरार, प्रदेश सचिव सरफराज़ फलाही ने भी सम्बोधित किया। जनसम्मेलन में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष शाकिर मिर्ज़ा ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






