बहराइच 07 अप्रैल। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि वर्ष 2025 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हुए परिक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों में यदि अभी भी किसी प्रकार की त्रुटि यथा विषय/वर्ग, छात्र के नाम, माता/पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जन्मतिथि, जेण्डर, जाति, फोटो आदि का संशोधन अवशेष है तो छात्रहित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणाम की घोषणा से पूर्व संशोधन हेतु परिषदीय कार्यालय द्वारा यह अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। डीआईओएस ने बताया कि शैक्षिक विवरणों के संशोधन हेतु परिषद की वेबसाईट यूपीएमएसपी डाट ईडीयू डाट इन 07 अप्रैल से 09 अप्रैल 2025 को सांय 06ः00 तक क्रियाशील रहेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जिज्ञासा के समाधान हेतु अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा जारी नम्बरों 9454457246 अथवा 05322423265 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
श्री अहिरवार ने बताया कि जिले के सभी प्रधानाचार्यो एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय के परीक्षार्थियों में यदि अभी भी कोई संशोधन होना है तो तत्काल परिषद की वेबसाइट पर लॉगिन करके निर्धारित प्रारूप एवं मैनुअल को डाउनलोड कर डीआईओएस के अनुमोदनोपरान्त विद्यालय द्वारा वेबसाइट पर पूरित प्रारूप एवं समस्त आवश्यक साक्ष्य/प्रपत्र को अपलोड कराना सुनिश्चित करें। डीआईओएस ने समस्त प्रधानाचार्यों को सुझाव दिया है कि समयबद्धता के साथ सावधानीपूर्वक संशोधन की कार्यवाही की जाए, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित प्रधानाचार्य उत्तरदायी होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






