हिन्दू कालेज में आंबेडकर का योगदान विषय पर संगोष्ठी
दिल्ली। बाबा साहेब आंबेडकर समानता को सबसे जरूरी मानते थे। उनके द्वारा निर्मित संविधान ने भारतीय लोकतंत्र की ऐसी सुदृढ़ नींव रखी है जिस पर हमारा देश विकसित हो रहा है। हिन्दू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित संगोष्ठी में संस्कृत विभाग के सह आचार्य डॉ पूरणमल वर्मा ने बाबा साहब के जीवन और कर्म पर सारगर्भित व्याख्यान में कहा कि एक विचारक, राष्ट्र निर्माता तथा दृष्टिवान सामाजिक के रूप में बाबा साहब को कभी भूला नहीं जा सकता।
डॉ वर्मा ने कहा कि भारतीय समाज की विविधताओं को ध्यान में रखकर बाबा साहब ने संविधान को ऐसा रूपाकार दिया जिससे सभी नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने भारतीय संविधान के मौलिक पक्षों का उल्लेख करते हुए बताया कि इसके निर्माण में विश्व भर देशों के संविधानो का अध्ययन और स्पष्ट दृष्टि का योग है।
इससे पहले राष्ट्रीय सेवा योजना की विद्यार्थी अध्यक्ष नेहा यादव ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वयं सेवक शौर्य सिंघल ने बाबा साहब के जीवन पर एक कविता का पाठ किया। अंत में सचिन लोधी ने आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






