बहराइच 14 अप्रैल। सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से कार्यशील श्रमिक जो मात्र डिजिटल के माध्यम से जुड़े होते हैं, ऐसे गिग श्रेणी के श्रमिकों के पंजीयन के लिए श्रम एंव रोजगार मंत्रालय पृथक से मॉड्यूल ऑन बोर्ड किया जा चुका है। इच्छुक गिग श्रेणी के श्रमिक ई-श्रमिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करके विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-श्रम प्लेटफार्म पर वर्कर्स को गिग वर्कर्स तथा उनके सेवायोजकों/नियोक्ताओं को एग्रीगेटर्स कहते हैं।
सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि राइड शेयरिंग सर्विस अन्तर्गत ओला, उबर, क्विकराइड, मारू, कूनो व टैक्सी फोर्सर, फूड एण्ड लॉजिस्टिक डिलीवरी में जोमेटो, स्वीगी, ब्लिंकिट, फूड पॉण्डा, विगबॉस्केट, जैपटो व ग्रोफर्स, लॉजिस्टिक सर्विस अन्तर्गत एक्सप्रेसवीस, एक्स प्रेस लाजिस्टिक, ब्लू डार्ट, फिडेक्स, ट्रेक्कॉन, शिपरॉकेट व पॉर्टर, ई-मार्केटप्लेस अन्तर्गत अमेजान, फिल्पकार्ट स्नेपडेलई-वे. शॉपक्लू, होम शॉप 18, मित्रा व मीसो, प्रोफेशनल अन्तर्गत अरबन कम्पनी, जेराधा, एरजेलबोकिंग, प्रेक्टोलाइक, बाइजूसबेटर हेल्थ, टाक्सपेस, वेडान्द्र, टाफपरस व लीगलरा, हेल्थ केयर अन्तर्गत प्रेस्टी नाइका, टाटा-1 एम.जी., नेटमेडस व मेडलाइफ फिटविट, ट्रेक्स एण्ड हॉस्पिटेलिटी अन्तर्गत रेड बस, मेकमाईट्रिप, गोइबों, यात्रा व अगोडा तथा कन्टेन्ट मीडिया सर्विस अन्तर्गत यूट्यूब, फेसबुक नेटफिल्कस, स्पोटीफाई, गूगल, अडबर्ड व गैन आदि एग्रीगेटर्स की श्रेणी में उपलब्ध हैं।
सहायक श्रमायुक्त श्री मोदियानी ने असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों से अपील है कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नम्बर तथा बैंक पासबुक के साथ ई-श्रम पोर्टल पर जाकर स्वयं अथवा नज़दीकी जनसेवा केन्द्र अवसर अथवा गेंदघर स्थित सहायक श्रमायुक्त के कार्यालय से सम्पर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। इस सम्बन्ध अन्य जानकारी के लिए कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर आलोक कुमार के मो.न. 6390596198 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






