धरना स्थल पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने दिया समर्थन, धरने में हुए शामिल
बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से चल रहे जेके फैक्ट्री के मजदूरों के धरने को 51 वें दिन बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन दिया।
सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बुधवार को धरने के 51 वें दिन आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने नवीन पालीवाल के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंच कर मजदूरों को अपना समर्थन दिया और धरने मे शामिल हुए।
आम आदमी पार्टी के नेता नवीन पालीवाल ने जेके फैक्ट्री के मजदूरों को भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी कंधे से कन्धा मिलाकर आपके साथ संघर्ष में शामिल है।
धरने की संचालक कमेटी के नेताओं ने कहा कि जेके के 4200 मजदूरों को बकाया वेतन भुगतान दिलाने और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कराने को लेकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को आमजनता तक ले जाने के लिए कोटा शहर सहित सम्पूर्ण जिले में जन जागृति अभियान शुरू किया जागा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
मजदूर नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मजदूरों के हित में लागू नहीं करती और 4200 मजदूरों को बकाया वेतन भुगतान नहीं करती, कोटा कलेक्ट्रेट पर मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।
51 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
मीडिया प्रभारी मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि बुधवार को 51 वें दिन धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड उमा शंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, काली चरण सोनी, अली मोहम्मद, वरिष्ठ मजदूर नेता योगेश चंद, महिला मजदूर नेता जाहिदा बानो, रमा रघुवंशी, पुष्पा खींची, आम आदमी पार्टी के नवीन पालीवाल, एमजी शर्मा, कुंज बिहारी, नंद किशोर, गोपाल शर्मा दिनेश शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






