गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर एक देशव्यापी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर रही है। इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पहुंचकर वहां के नागरिकों को वक्फ अधिनियम में हुए संशोधनों के लाभों की जानकारी देंगे।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने जानकारी दी कि यह अभियान आज से प्रारंभ हो रहा है और अगले दस दिनों तक लगातार चलेगा। अभियान के माध्यम से मुस्लिम समाज, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को बताया जाएगा कि किस प्रकार यह संशोधन उनके अधिकारों की रक्षा करता है और उनके सामाजिक-शैक्षिक विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।
इस अभियान के संयोजकों के रूप में अमित रंजन, डॉ. नदीम कुरैशी और पूर्व पार्षद ललित कश्यप को नियुक्त किया गया है। ये तीनों संयोजक घर-घर जाकर संपर्क स्थापित करेंगे और मुस्लिम समुदाय की वास्तविक आवश्यकताओं को समझते हुए संवाद स्थापित करेंगे।
मयंक गोयल ने यह भी कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की पूर्ववर्ती सरकारों ने हमेशा गरीब और वंचित मुस्लिमों को केवल वोट बैंक के रूप में देखा और उनके कल्याण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। भाजपा का यह अभियान इन सच्चाइयों को सामने लाकर मुस्लिम समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






