गोरखपुर :भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एवं भाजपा के गोरखपुर से प्रत्याशी रवि किशन ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आम चुनाव में विजय के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे रविकिशन ने कहा, ”गोरखपुर में कोई चुनौती नहीं है क्योंकि बाबा गोरक्षनाथ और योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये कार्यो का भी आशीर्वाद है। पूरी दुनिया की निगाह इन चुनावों पर है। ” उन्होंने कहा, ”हर घर जाउंगा, हर दरवाजा खटखटाउंगा। समाज के विभिन्न वर्गों के लिए सरकार की ओर से चलायी गयी कल्याण योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में सबको बताऊँगा। ”
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






