बहराइच 20 जनवरी। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के समस्त लाभार्थी कृषकों को किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थी कृषक अपने बैंक शाखा जा से उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हुआ है किसान के्रडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त कर सकते है। ऐसे लाभार्थी कृषक जिनके पास किसान के्रडिट कार्ड पहले से उपलब्ध है उन्हें भी आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार ऋण सीमा वृद्धि की सुविधा प्रदान की जायेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि निष्क्रीय क्रेडिट कार्ड धारक किसान भी कार्ड को सक्रिय कराते हुए ऋण सीमा का निर्धारण करा सकते है। के्रडिट कार्ड धारक लाभार्थी कृषक जो कृषि के अतिरिक्त पशुपालन एवं मत्स्य पालन या दोनों कार्य भी करते है उनके किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा नियमानुसार बढ़ायी जा सकेगी। ऐसे लाभार्थी किसान जिनके पास किसान के्रडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नही हैं वे अपनी खेतौनी एवं बोई जाने वाली फसलों के विवरण के साथ-साथ नये किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने के लिए बैंक से अनुरोध कर सकते है। उन्होनें जनपद के समस्त किसान बन्धुओं से अपील की है कि अपनी बैंक शाखा जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि प्राप्त कर रहे है से सम्पर्क कर किसान के्रडिट कार्ड बनवा सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






