बहराइच 20 जनवरी। जनपद के दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ‘‘दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग’’ द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार एवं दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने, दिव्यांग बच्चों की पोलियो करेक्टिव व काॅल्यिर इम्पलांट सर्जरी कराने, जेई एवं एईएस से प्रभावित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण से लाभान्वित करने तथा पेंशन योजना से वंचित दिव्यांगजनों को पेंशन योजना से आच्छादित करने के उद्देश्य से 21 जनवरी को विकास खण्ड मुख्यालय परिसर मिहींपुरवा व नवाबगंज तथा ब्लाक बलहा हेतु (नगर पालिका परिषद नानपारा) में प्रातः 10ः00 से 04ः00 बजे तक चिन्हांकन शिविर का आयोजन होगा।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी दिव्यांगजनों से शिविर आयोजन का भरपूर लाभ उठाये जाने की अपील करते हुए अपेक्षा की है कि इच्छुक दिव्यांगजन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदान किया गया दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (जिसमें दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो), सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान के स्तर से निर्गत आय प्रमाण-पत्र (जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की वार्षिक रू. 46,080=00 व शहरी क्षेत्र के लिए रू. 56,460=00 वार्षिक से अधिक न हो), एक नवीन आकार का दिव्यांगता दर्शाता हुआ पासपोर्ट साईज़ का फोटोग्राफ, आधार कार्ड की छाया प्रति और यदि आवेदक अनूसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का है, तो जाति प्रमाण-पत्र के साथ शिविर के प्रतिभाग करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






