बहराइच 20 जनवरी। हाउसिंग फार आल लक्ष्य की ओर मज़बूत कदम के तहत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 के 5.30 लाख लाभार्थियों को आवास निर्माण की प्रथम किश्त एवं 80 हज़ार लाभार्थियों को द्वितीय किश्त कुल 6.10 लाख लाभार्थियों को रू. 2690.77 करोड़ धनराशि का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया। जिसमें जनपद बहराइच के 25 हज़ार लाभार्थियों को आवास निर्माण की प्रथम किश्त एवं 10 हज़ार लाभार्थियों को द्वितीय किश्त कुल 35 हज़ार लाभार्थियों को रू. 170.00 करोड़ की सौगात मिली।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के खातों में धनराशि के हस्तान्नतरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के अवसर पर जिला सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शम्भु कुमार, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी ब्लाक चित्तौरा के ग्राम अमीनपुर नगरौर की रेशमा पत्नी वसीम अहमद, बारागुन्नू के मनोज कुमार पुत्र छोटे लाल, सोहरवाॅ की चन्द्रकला पत्नी सुरेश व कल्पीपारा के सहजराम पुत्र अगनू ब्लाक फखरपुर के ग्राम अरईकला के वाजिद अली पुत्र अब्दुल रहमान व रसूलपुर दरहेटा की बानों पत्नी नूर मोहम्मद तथा ब्लाक तेजवापुर की प्रेमवती पत्नी राम कैलाश, सरवती पत्नी होली राम व चैधरी यादव मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






