बहराइच 21 जनवरी। ‘‘सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित जीवन’’ के संकल्प के साथ 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले 23वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, अधि.अभि. लो.नि.वि. खण्ड-1 ए.के. वर्मा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दिनेश कुमार यादव, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन वीरेन्द्र सिंह व प्रवर्तन के अशोक कुमार सहित अन्य स्टेक होल्डर्स विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जागरूकता वाहनों द्वारा नगर के मुख्य चैराहों व प्रमुख स्थानों पर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने यथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, सीट बेल्ट का सदैव प्रयोग करने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन न चलाने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, पार्किंग के नियमों का पालन करने, आवश्यकतानुसार इंडीकेटर्स का प्रयोग करने तथा अपनी लेन में ही वाहन चलाने इत्यादि के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






