बहराइच 22 जनवरी। जनपद में 25 जनवरी 2021 को प्रभावी ढंग से ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाये जाने के सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों से अपेक्षा की गयी है कि मतदान में शत-प्रतिशत निर्वाचकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के अवसर पर 25 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह में कार्यालय स्तर पर कोविड-19 के जारी निर्देशों का अनुपालन कराते हुए सभी कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलायी जाये साथ ही गोष्ठी, एकांकी आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन कर तत्सम्बन्धी सी.डी. व फोटोग्राफ्स 28 जनवरी 2021 तक जिला निर्वाचन कार्यालय, बहराइच को उपलब्ध करा दिये जायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






