स्वाधीनता संग्राम में शहीदों के बलिदान की गौरव गाथा का होगा स्मरण
कोई भी व्यक्ति प्रतियोगिता में हो सकता शामिल
प्रविष्टि भेजने की अन्तिम तिथि 26 जनवरी
बहराइच 22 जनवरी। शासन के निर्देश पर 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में व्यापक जन सहभागिता तथा प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने के लिए जनपद स्तर पर चैरी-चैरा गीत प्रतियोगिता कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इस गीत के माध्यम से भारत के स्वाधीनता संग्राम में शहीदों के बलिदान की गौरव गाथा को प्रस्तुत करने के साथ ही देश सेवा एवं रक्षा का संकल्प भी सभी प्रदेशवासियों के मानस में पहुंचाना है। प्रतियोगिता में प्रदेश के प्रथम पुरस्कार विजेता को संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से रु. 51000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि चैरी-चैरा गीत प्रतियोगिता जनपद के सभी लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति 26 जनवरी 2021 की साॅय 05ः00 बजे तक अपनी गीत रचना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अथवा मो.न. 9454457340 पर व्हाट्सएप के माध्यम सेे प्रेषित कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






